Firozabad news : मक्खनपुर कस्बा में पांच दिवसीय प्राचीन कंस मेले का शुभारंभ उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद आदेश सिंह सागर द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर नगर पंचायत की अध्यक्ष गीता दिवाकर, नगर पंचायत अध्यक्ष पति दिलीप लोधी द्वारा एसडीएम का फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया। इस दौरान एसडीएम को लोगों ने बताया कि आजादी से पूर्व मेला लगता चलाया आया है। इधर मेला में रंगीन लाइट एवं झूला, खेल तमाशा बनाए गए हैं । बताया गया है कि इस वर्ष भी रात्रि के कार्यक्रमों में दो दिन नौटंकी का कार्यक्रम कराया जा रहा है। इस मौके पर जितेंद्र सिंह राजपूत, रतन प्रकाश गुप्ता, पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमर बहादुर सिंह के अलावा कस्बा के गड़मान्य लोग, नगर पंचायत के वार्ड मेंबर मौजूद रहे।