LokSabha Election: शिवसेना के लिए भी प्रचार करेंगे पीएम मोदी!

LokSabha Election: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख भी निकल चुकी है। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस बीच राजनीतिक दल न सिर्फ प्रत्याशियों के नाम बल्कि स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर रहे हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र से शिवसेना ने भी अपने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट रिलीज कर दी है। इस सूचि में सबसे बड़ा नाम पीएम नरेंद्र मोदी का है। इसके अलावा स्टार प्रचारकों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े और कद्दावर नेता शामिल हैं। शिवसेना की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में चैंकाने वाले नाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल है। बता दें कि अब तक पीएम मोदी ने कभी भी शिवसेना के लिए प्रचार नहीं किया। मगर इस बार वह पहली दफा यह काम करेंगे. एकनाथ शिंदे गुट की असली शिवसेना बनने के बाद ऐसा पहली बार होगा जब पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसके लिए प्रचार करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़े : ग्रेनो से अजीबो-गरीब खबरः पूर्व सैन्य अफसर की मौत के बाद पत्नियों में छिड़ी संपत्ति के लिए जंग, कोर्ट ने कहा…

 

शिवसेना की सूची में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी नाम शामिल है। शिवसेना के बीजेपी के साथ गठबंधन में फडणवीस की अहम भूमिका मानी जाती है। इसके अलावा अजीत पवार इस सूची में शामिल हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रामदास अठवाले, मिलिंद देवरा समेत कुल 40 प्रचारकों का नाम इस सूची में शामिल किया गया है। अब प्रचार शुरू हो जाएंगा।

यहां से शेयर करें