नारायण महाविद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन  

shikohabad news  :  नारायण महाविद्यालय शिकोहाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनो इकाईयों के संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. वेदानन्द त्रिपाठी  तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. अलख नारायण, डॉ. इंद्रदेव चौधरी व डॉ. दिनेश अनुरागी रहे । कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारीयों डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. मनीष कुमार योगी व डॉ. वीरेंद्र प्रताप वर्मा के निर्देशन में प्रतिभाग किया। स्वयंसेवियों ने लोकगीत, देशभक्ति गीत, कविता, भाषण, काव्य पाठ व गानों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । मंच संचालन स्वयंसेविका शिवांगी सारस्वत व स्वयंसेवक रोहित शर्मा द्वारा किया गया । डॉ. इंद्रदेव चौधरी द्वारा एक लोकगीत गायन का प्रस्तुतीकरण किया गया ।
            सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण स्वयंसेविका मोहिनी द्वारा एक कविता के रूप में दिया गया । सभी अतिथियों ने स्वयंसेवियों द्वारा शिविर में किए गए कार्यों की सराहना की तथा उनके द्वारा कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा की । प्राचार्य ने कहा कि आपकी जिम्मेदारी सामान्य छात्र से दोगुनी है क्योंकि आप एक छात्र के साथ-साथ स्वयंसेवक / समाजसेवी का दायित्व भी निभाते हैं। आपको समाजसेवी का दायित्व निभाते हुए राष्ट्रहित में किए गए सभी कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया । इस मौके पर गिरीश राठौर, राहुल यादव, प्रदीप यादव, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे ।
यहां से शेयर करें