Pure Veg Mode: जोमैटो ने शाकाहारी ग्राहकों के लिए ‘प्योर वेज मोड’ किया लॉन्च
Pure Veg Mode: नई दिल्ली। शाकाहारी लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने शत प्रतिशत शाकाहारी आहार प्राथमिकता वाले ग्राहकों के लिए ‘प्योर वेज मोड’ और ‘प्योर वेज फ्लीट’ लॉन्च किया है। कंपनी की ऐप में अब ग्राहकों को ‘प्योर वेज मोड’ मिलेगा। जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने मंगलवार को ‘एक्स’ पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी है।
Pure Veg Mode:
गोयल ने कहा कि हम आज उन ग्राहकों के लिए जोमैटो पर “प्योर वेज फ्लीट” के साथ “प्योर वेज मोड” को लॉन्च कर रहे हैं, जो शत प्रतिशत शाकाहारी आहार पसंद करते हैं। जैमैटो सीईओ के मुताबिक कंपनी की ऐप में अब ग्राहकों को ‘प्योर वेज मोड’ मिलेगा। गोयल ने कहा कि “प्योर वेज मोड” में यूजर्स को केवल उन रेस्टोरेंट्स से ही खाना डिलीवर किया जाएगा, जहां केवल शाकाहारी खाना बनता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में शाकाहारियों का प्रतिशत भारत में सबसे ज्यादा है, उनसे हमें जो सबसे महत्वपूर्ण है, यह है कि वे इस बात को लेकर बहुत खास हैं कि उनका खाना कैसे पकाया जाता है, और उनके भोजन को कैसे संभाला जाता है।
उल्लेखनीय है कि जोमैटो एक भारतीय बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन रेस्तरां खोजने और खाना मंगवाने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना पंकज चड्ढा और दीपिंदर गोयल ने वर्ष 2008 में की थी।
Pure Veg Mode: