Election 2024: अरुणाचल सहित 2 राज्यों में अब 4 जून की जगह इस दिन आएंगे नतीजे
Election 2024: नई दिल्ली। लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के एक दिन बाद निर्वाचन आयोग ने चुनावी कार्यक्रम में बदलाव किया है। अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा चुनाव होने हैं। कल चुनाव आयोग ने कहा था कि दोनों राज्यों में विधानसभा चुनावों में पड़े वोटों की गिनती लोकसभा चुनावों के वोटों के साथ ही 4 जून को की जाएगी, लेकिन अब बदलाव कर इसको 2 जून कर दिया है।
Election 2024:
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में अब कब आएंगे नतीजे
चुनाव आयोग ने पहले घोषणा की थी कि दोनों विधानसभा चुनावों में पड़े वोटों की गिनती लोकसभा चुनाव के वोटों के साथ 4 जून को की जाएगी। चुनाव आयोग ने कहा, लेकिन चूंकि दोनों विधानसभाओं का कार्यकाल 2 जून को समाप्त हो रहा है, इसलिए तारीख पहले कर दी गई है।
आयोग ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कार्यक्रम के संबंध में कोई बदलाव नहीं होगा। आंध्र प्रदेश और ओडिशा में संसदीय चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं।
पहले 4 जून को आने थे नतीजे
चुनाव आयोग की तरफ से इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. जबकि पहले चुनाव आयोग की तरफ से इन राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना की तारीख 4 जून तय की गई थी. अब चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि यहां मतगणना 2 जून को होगी.
Election 2024: