एसओजी व मक्खनपुर पुलिस ने एक करोड़ के गांजा समेत तीन तस्कर किए गिरफ्तार 
1 min read

एसओजी व मक्खनपुर पुलिस ने एक करोड़ के गांजा समेत तीन तस्कर किए गिरफ्तार 

Firozabad news  :  एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मक्खनपुर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम में शामिल एसओजी प्रभारी अनुज कुमार, थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसआई राघवेन्द्र सिंह, उ0नि0 विमलेश त्रिपाठी, दीपक कुमार, प्रशान्त कुमार, अमित चौहान, करनवीर सिंह, लखन, रघुराज सिंह , ललित शर्मा, प्रेम कुमार आदि द्वारा मुखबिर की सूचना पर देर रात  बिल्टीगढ़ अन्डरपास के पास से 03 अभियुक्तगण किशनो शर्मा पुत्र मूलचन्द्र निवासी नन्दगाँव थाना बरसाना जिला मथुरा, सुमित पुत्र कुँवरपाल सिंह निवासी मकान न0 2060 नेहरू काँलोनी थाना सेक्टर 49 फरीदाबाद, हरियाणा हाल पता सेक्टर 05 ग्राम हरोला थाना सेक्टर 05 जनपद गौतमबुद्ध नगर तथा अब्दुल मन्नान पुत्र महबूब अली निवासी ग्राम अम्हेडा थाना डिडोली जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया है ।
            अभियुक्तों के कब्जे से एक गाड़ी कैन्टर जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट नम्बर अंकित थी, में छिपाकर ले जाए जा रहे 98.635 किलो गांजा बरामद किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है । एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वो लोग उड़ीसा से सस्ते रेट पर गांजा खरीदकर मथुरा, भरतपुर (राजस्थान), हरियाणा एवं दिल्ली एनसीआर में 4-5 गुना ज्यादा रेट पर बेचकर मुनाफा कमाते हैं । गाड़ी के बारे में पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पुलिस से बचने के लिए हम लोगों द्वारा डाक पार्सल गाडी पर फर्जी नम्बर प्लेट टीएन 12 एएल 1118 लगाया गया था जिसका ऑरीजनल नम्बर यूपी 22 एटी 5354 है । गाड़ी पर डाक पार्सल लिखा होने की वजह से किसी का ध्यान हमारी तरफ नहीं जाता था । डाक पार्सल गाडी से  हम आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य में गांजा लेकर निकल जाते थे । अभियुक्त किशनो शर्मा अन्य जनपदों के थानों से भी मादक तस्करी में जेल जा चुका है ।
   
यहां से शेयर करें