रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो किशोरों की मौत
nanauta news : रोडवेज बस की टक्कर लगने से एक बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक बाल-बाल बच गया। सूचना पर पंहुची थाना पुलिस ने दोनों युवकों को पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया। उधर मौत की खबर लगते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।
बुधवार को थाना -थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी निवासी तीन किशोर तनवीर (18) पुत्र अफजाल, साकिब (15) पुत्र अफजल व आयान पुत्र इरशाद (17) एक बाइक पर सवार होकर नानौता क्षेत्र से होकर गांव लौट रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही उनकी बाइक मौरा-जडौदा पांडा नहर पटरी से होते हुए गांव ठसका व भोजपुर के मध्य पंहुची तो इसी दौरान पीछे से आ रही एक बस की टक्कर लगने से तीनों बाइक सवार सडक पर गिर गए। जिसमें से तनवीर की मौके पर मौत हो गई। जबकि साकिब गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि तीसरे आयान को मामूली चोट पंहुची। सूचना पर थाना प्रभारी अमित नागर मयफोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और घायलो को सीएचसी लेकर आएं। जहां चिकित्सकों ने साबिक को भी मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने दोनो शवों का पंचनामा भरकर पीएम हेतू भिजवाया।
हादसे में मृत दोनो किशोरों के बाल-बाल बचे साथी आयान ने बताया कि वह सभी गली मुहल्लों में पुराने मोबाइल की प्लेटे, सिर के उतरे बाल खरीदने का काम करते है। बुधवार को वह वापस गांव लौट रहे थे। कि इसी दौरान बस की टक्कर लगने से हादसा हो गया। विशेष बात यह है कि बाइक सवार किशोरों ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। यदि हेलमेट लगाया होता तो शायद प्राण जाने से बच सकते थे।