ट्रैक्टर ट्राली से रोडवेज बस की टक्कर, तीन की मौत

मुरादाबाद। मुरादाबाद में आज रोडवेज बस की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। आठ घायलों में चार गंभीर हैं। लखीमपुर डिपो की बस दिल्ली जा रही थी।

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में आज लखीमपुर डिपो की एक बस ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक की मौत अस्पताल में हुई है। उपनिरीक्षक चमन सिंह के मुताबिक यात्रियों से भरी बस दिल्ली जा रही थी। बस यहां रामगंगा बाईपास पर पहुंची थी। तभी चालक को झपकी आ गई और बस ने सामने जा रही ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी।

दो लोगों की मौत मौके पर हो गई। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। आठ घायल यात्रियों का इलाज जारी है। मृतकों में से सिर्फ एक की पहचान हो पाई है।
इस दुर्घटना में सर्वेश लालूटांडा थाना भंवरा लखीमपुर, बुद्धि सागर सिरसी धरोहर लखीमपुर, तथा रामपाल व अमर सिंह भीरा निघासन घायल हैं।

यहां से शेयर करें