Noida Police: पुलिस मुठभेड़ में लैपटॉप चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य जख्मी
1 min read

Noida Police: पुलिस मुठभेड़ में लैपटॉप चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य जख्मी

Noida Police।  कारों के शीशा तोड़कर लैपटॉप चुराने वाले ठक-ठग गिरोह का बदमाश रविवार रात को सेक्टर-113 क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसके साथी को घेरेबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी के दो लैपटॉप, तमंचा, कारतूस और चाकू समेत अन्य सामान बरामद किया है।
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सेक्टर-113 थाने की टीम रविवार रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान आम्रपाली जोडियक सोसाइटी के पास एक बाइक पर सवार होकर दो युवक गुजरे। संदिग्ध लगने पर जब पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार अमन गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी अभिषेक कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने उसे घेरेबंदी कर दबोच लिया। अमन और अभिषेक दोनों दिल्ली के मदनगिरि के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़े : नोएडा डीएम की शानदार पहल: ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलेंगे व रोजगार के अवसर

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने तीन दिन पहले सेक्टर-117 स्थित क्रिकेट ग्राउंड के पास खड़ी पांच कारों के शीशे तोड़कर लैपटॉप समेत अन्य सामान चुराया था। घायल बदमाश अमन के खिलाफ अलग-अलग थाने में सात केस दर्ज हैं। उसके साथी का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। बदमाशों के पास से जो बाइक बरामद हुई है, वह चोरी की है। दोनों ने यह बाइक दिल्ली से चुराई थी। जो लैपटॉप बरामद हुए हैं, बदमाशों ने उन्हें गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कार का शीशा तोड़कर चुराया था।

यह भी पढ़े : 18 मार्च को अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा का होली मिलन, कई दिग्गज भाग लेंगे

रेकी कर देते थे वारदात को अंजाम
थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने कहा कि पूछताछ में  बताया कि गिरोह के सदस्य नोएडा के अलावा फरीदाबाद, गाजियाबाद और दिल्ली समेत अन्य जगहों पर भी वारदात करते हैं। एक ही दिन में बदमाशों द्वारा कई वारदात को अंजाम दिया जाता है। गिरोह में करीब दस सदस्य शामिल हैं, जो अलग-अलग बाइक से सुबह निकलते हैं। एक बदमाश रेकी करता है और जैसे ही वह हरी झंडी देता है, उसका दूसरा साथी कार के पास पहुंच जाता। इसके बाद महज तीस सेकेंड में कार का शीशा तोड़कर बदमाश सामान लेकर फरार हो जाते थे। वारदात का कोई विरोध करे तो उसे डराने के लिए बदमाश अपने पास चाकू और तमंचा भी रखते थे।

यहां से शेयर करें