बीडीएम कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ   

shikohabad news : बीडीएम म्यू. गर्ल्स डिग्री काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के सात दिवसीय शीतकालीन विशेष शिविर का उद्घाटन  प्राचार्या प्रो0 गीता यादवेन्दु की अध्यक्षता व राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डाॅ0 नीलम व श्रीमती प्रीति सिंह के संयोजन में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 गीता यादवेन्दु, प्रो. शशि प्रभा तोमर, प्रो0 सीमारानी जैन व मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह तथा समाजसेवी रामसेवक शर्मा के कर कमलों द्वारा हुआ। थाना प्रभारी अनिल कुमार व समाजसेवी रामसेवक शर्मा ने ज्ञानवर्धक उद्बोधन से छात्राओं को लाभान्वित कराया । स्वयंसेविकाओं ने रैली के माध्यम से झुग्गी झोपड़ियों में जाकर महिला साक्षरता पर जन सामान्य को जागरूक किया।
shikohabad news
             राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय दिवस शनिवार को आजीविका परामर्श व महिला स्वरोजगार विषय पर प्रो0 सीमारानी जैन ने विभिन्न संदर्भ व उद्धरणों से ग्रामीण अंचल व स्वयंसेविकाओं को जागरूक किया । छात्राओं की सक्रिय सहभागिता हेतु महिला सशक्तिकरण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर सीता, द्वितीय पर शालू व तृतीय स्थान पर रौनक रही । निर्णायक मंडल में पल्लवी पाण्डेय व निधि जायसवाल रहीं । इस दौरान प्रो. शशिप्रभा तोमर, प्रो. सीमारानी जैन, डाॅ. सीमारानी, डाॅ. माया गुप्ता, डाॅ0 नम्रता प्रसाद, ब्यूटी सिंह, पूजा राजपूत, पल्लवी पांडेय, डाॅ. मोनिका सिंह, डाॅ. ममता भारद्वाज, पिंकी, निधि जायसवाल, नंदिनी व समस्त कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे ।
shikohabad news
यहां से शेयर करें