पंजाब इस विधायक ने की अफीम की खेती करने की मांग, जानें कैसे होती है अफीम की खेती

पंजाब में नशे के कारोबार के खिलाफ कई बार अभियान छेड़ा जा चुका है। मगर अब विधानसभा के सत्र मे आप के विधायक पठान माजरा ने अफीम और पोस्त की खेती करने और ठेके खोलने की मांग उठाई है। पंजाब विधानसभा के बजट सत्र में आप के विधायक पठान माजरा ने पंजाब में अफीम की खेती को लेकर कहा कि पंजाब में युवाओं को सिंथेटिक नशे से दूर करने के लिए अफीम और पोस्त की खेती बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी को अफीम और पोस्त के नशे से मरते नहीं देखा। मगर, सिंथेटिक नशे से युवाओं की मौत हो रही है। उन्होंने सदन के अंदर कहा कि ज्यादातर सभी पार्टियों के विधायक इसके पक्ष में आ रहे है, भले ही वह खुलकर न बोलें।

यह भी पढ़े : Noida Police: चलते मोबाइल टावरों से करते थे चोरी, करोड़ों का माल बरामद

 

उधर, कांग्रेस के विधायक परगट सिंह ने कहा कि अफीम की खेती कोई छोटा मामला नहीं है। इसको बड़े स्तर पर बातचीत के जरिये और सोच-विचार कर लागू किया जा सकता है। सदन के अंदर विधानसभा के स्पीकर इस मामले को गंभीरता से लिया उन्होंने कहा कि पहले अफीम और पोस्त की की खेती और ठेके क्यों बंद किए गए, इसके बारे में पता करने को भी कहा।

यहां से शेयर करें