क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब ने रोमांचक मैच में नानक क्रिकेट एकेडमी को हराया

Ghaziabad news : ट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब पर खेले जा रहे पहले आरएस मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब का विजयी अभियान जारी है। टीम ने रोमांचक मैच में नानक क्रिकेट एकेडमी को 9 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि मैच में नानक क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 259 बनाए।
ईशान गोयल ने शानदार 100 रन की पारी खेली। वैभव चौधरी ने भी नाबाद 72 रन का योगदान दिया। अविनाश डेविड को 2 विकेट मिले। 260 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नानक क्रिकेट अकैडमी 40 ओवर में 250 पर आउट हो गई। गर्वित ने सबसे अधिक 66 रन बनाए। यश राणा ने 56 व लक्ष्य अग्रवाल ने 45 रन का योगदान दिया। आदित्य व अलिप्त को 3.3 व आदित्य भारद्वाज को 2 विकेट मिले। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार ईशान गोयल को सिकंदर ने दिया।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें