BKU News: मेरा जीवन संगठन के लिए समर्पित है : बिजेंद्र सिंह टिकैत
BKU News: गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनयन (भाकियू) के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह टिकैत का जन्मदिन भाकियू के राष्ट्रिय सचिव ओमपाल सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जिले पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। चौधरी बिजेंद्र सिंह टिकैत को व्हाट्सएप ग्रुप और फोन के जरिए भी जिले के अलावा प्रदेशभर से सैकड़ों भाकियू पदाधिकारियों ने जन्म दिन की बधाई दी। उन्होंने कहा की मेरा सारा जीवन भाकियू संगठन को समर्पित है। कहा कि मैं जीवन भर भाकियू शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर चलते हुए, भाकियू संगठन में सेवा करता रहूँगा। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी 15 दिन के अंदर अपनी -अपनी कमेटी बनाकर ,नाम और नंबर समेत लिस्ट सौंपे। यही मुझे जन्मदिन की सच्ची बधाई होगी। कहा सभी पदाधिकारी संगठन विस्तार का कार्यक्रम भी पूर्व की भांति जनपद में जारी रखे। उन्होंने बधाई देने वालेभाकियू के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
BKU News:
कहा कि भाकियू संगठन एक परिवार है। सभी मिलजुलकर अपने दायित्व का निर्वहन अनुशासन में करते रहे। एकता की ताकत सबसे बड़ी ताकत है,संगठन में इसे जरूर बनाए रखें। उन्होंने कहा कि संगठन में अनुशासन हीनता करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन संगठन बाबा महात्मा स्व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का बनाया संगठन है, जिसमे अनुशासन बहुत जरूरी है। संगठन का दूसरा नाम ही अनुशासन है। सभी अनुशासन के साथ किसानों, मजदूरों, जरूरतमंदों, जरूरतमंदों की सेवा और उनके कार्यों का निस्तारण कराने में अपना बहुमूल्य सहयोग देते रहे।
भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह ने कहा कि पदाधिकारी संगठन को मजबूती देने का कार्य करें।
इस मौके पर यह रहे मौजूद
इस मौके भाकियू के राष्ट्रिय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह,जिला अध्यक्ष बजेंद्र सिंह टिकैत, जिला प्रभारी जय कुमार मलिक, कोषाध्यक्ष पवन चौधरी ,(दुहाई ),युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी ,जिला निगरानी समिति और किसान नेता चौधरी रामकुमार सिंह (दुहाई ), जिला प्रवक्ता संजीव चौधरी (डिंढ़ार) , महानगर अध्यक्ष विनीत चौधरी,चौधरी ब्रह्मपाल सिंह,यशवीर सिंह , सतेंद्र सिंह तेवतिया ,सुन्दर चौधरी , सचिन तेवतिया आदि जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे।
BKU News: