New Rules: आज से बदल गए Fastag नियम से लेकर LPG सिलेंडर के दाम
1 min read

New Rules: आज से बदल गए Fastag नियम से लेकर LPG सिलेंडर के दाम

New Rules: नई दिल्ली। हर महीने की पहली तारीख को देश में कई बदलाव होते हैं और 1 मार्च 2024 से भी कुछ Rule Change हुए हैं. जो आपके घर की रसोई के बजट से लेकर सड़क पर गाड़ी चलाने तक से संबंधिक हैं. यानी ये चेंज सीधे आम आदमी के ऊपर असर डालने वाले हैं. इसके तहत पहली तारीख से जहां LPG Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है, तो वहीं FASTag KYC की लास्ट डेट खत्म हो चुकी है. आइए जानते हैं इसके अलावा देश में आज से क्या-क्या बदला है, जो आपकी फाइनेंशियल हेल्थ को प्रभावित कर सकता है.

New Rules From 1 March 2024:

एलपीजी सिलेंडर के दाम
महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के रेट (LPG Cylinder Price) में बदलाव होता है। आज कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 25.50 रुपये की तेजी आई है। यह नए दाम आज से लागू हो गए हैं। अब दिल्ली में 9 किलो वाला गैस सिलेंडर 1,769.50 रुपये का मिलेगा। फरवरी में इसकी कीमत 1769.50 रुपये थी। घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है।

 

FASTag KYC की डेडलाइन खत्म
देश में 1 मार्च से दूसरा बदलाव सड़क पर वाहन दौड़ाने वालों के लिए है. दरअसल, नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग की केवाईसी (FASTag KYC) अपडेट करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी तय की थी और ये डेडलाइन खत्म हो चुकी है. इसके साथ ही बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने जैसा कोई नोटिफिकेशन सामने नहीं आया था. यानी इस बात पर सस्पेंस अभी बरकरार है कि क्या एनएचएआई फास्टैग केवाईसी अपडेट की डेडलाइन को और आगे बढ़ाता है या फिर केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया की ओर से इसे डिएक्टिवेट और ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है.

GST के नए नियम
केंद्र सरकार की ओर से कहा गया था कि पहली मार्च 2024 से जीएसटी के नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है. इसके तहत अब 5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने वाले व्यापारी बिना ई-चालान (E-Invoice) के ई-वे बिल जारी नहीं कर पाएंगे. साफ शब्दों में समझें तो जिन कारोबारियों का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से अधिक है, ऐसे व्यवसायी सभी B2B लेनदेन के लिए ई-चालान विवरण शामिल किए बिना ई-वे बिल जारी नहीं कर सकेंगे. GST व्यवस्था के तहत 50,000 रुपये से अधिक के मूल्य का माल एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने के लिए ई-वे बिल की जरूरत होती है.

पेट्रोल-डीजल के नए रेट
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं होता है। मई 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर इनकी कीमतों में बदलाव हुआ था। आज भी इनके नए दाम जारी हो गए हैं। हालांकि, इनकी कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स की वजह से कई शहरों में इनके रेट अलग होते हैं।

 

बैंक हॉलिडे New Rules From 1 March 2024:
आरबीआई ने मार्च महीने के बैंक हॉलिडे की लिस्ट (March 2024 Bank Holiday) जारी कर दी है। इस महीने शिवरात्रि, होली, गुड फ्राइडे जैसे कई अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार को भी बैंक बंद रहेगा। हालांकि, बैंक बंद होने का बावजूद कस्टमर को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस मिलेगी।

 

पेटीएम पेमेंट्स बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (RBI Ban On Paytm Payments Bank) को बैन करने का निर्देश दिया है। इस पर लगने वाले प्रतिबंध की समयसीमा 15 मार्च 2024 हो गई है। ऐसे में आरबीआई ने सलाह दिया है कि कस्टमर को 15 मार्च से पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मौजूद राशि को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लेना चाहिए।

सोशल मीडिया के नियम
1 मार्च से सोशल मीडिया के नियम भ बदल गए हैं। भारत सरकार ने आईटी (IT) नियमों को बदल दिया है। नए नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया जैसे एक्स (X), फेसबुक (Facebook), यूट्यूब (YouTube) और इस्टाग्राम (Instagram) पर गलत फैक्ट या फिर गलत खबर डालता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा उसे भारी जुर्माने का भुगतान भी करना पड़ सकता है।

New Rules From 1 March 2024:

यहां से शेयर करें