1 min read
आरटीओ का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार
Amroha news : आरटीओ कार्यालय में तैनात बाबू को एंटी करप्शन टीम ने बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा है। आरोपी बाबू ने एक ट्रैक्टर एजेंसी संचालक से फाइल रिनूवल करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। लेकिन रिश्वत लेने के दौरान ही एंटी करप्शन टीम ने उसे धर दबोचा। फिलहाल आरोपी बाबू को एंटी करप्शन टीम अपने साथ ले गई है।
दरअसल अमरोहा देहात थाना इलाके के गांव नारायणपुर निवासी राजेंद्र सिंह की ट्रैक्टरों की एजेंसी है। साथ ही राजेंद्र सिंह किसान यूनियन में भी पदाधिकारी है। उनसे आरटीओ कार्यालय में तैनात बाबू अमय सिंह फाइल को रिनुअल करने के नाम पर बीस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। किसान यूनियन के पदाधिकारी ने इस मामले की सूचना एंटी करप्शन टीम को दी। जिसके बाद आज एंटी करप्शन टीम ने बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रिश्वतखोर बाबू अपने साथ प्राइवेट लड़कों से वसूली कराता था। फिलहाल एंटी करप्शन के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी बाबू को थाने लेजाकर वैधानिक कार्यवाही कराई जाएगी।