LokSabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त का बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा
1 min read

LokSabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त का बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा

लोकसभा चुनाव कराने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त विभिन्न प्रदेशों में जा कर तैयारियों का जायजा ले रहे है। इस क्रम में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आज यानी शनिवार को तमिलनाडु पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादे करने का अधिकार है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग बहुत गंभीर है और सभी जिला कलेक्टरों एवं सभी प्रवर्तन एजेंसियों को इस बारे में बताया गया है कि हम भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव चाहते हैं। हम स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव चाहते हैं।

यह भी पढ़े : Kasganj Accident: तालाब में ट्रॉली गिरने के बाद हर तरफ मची चीखपुकार, 24 लोगों की मौत

 

प्रलोभन मुक्त से हमारा मतलब है कि चुनाव में धन का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, मतदाताओं को भी पार्टियों द्वारा आश्वासनों की पूर्ति के बारे में जानने का पूरा अधिकार है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस दौरान प्रवर्तन एजेंसियों को सतर्क रहने और नकदी एवं मुफ्त वितरण रोकने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में अधिकांश राजनीतिक दलों ने एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बूथों के प्रबंधन पर बोलते हुए कहा कि हमारे पास कुछ बूथों का प्रबंधन  कर्मचारियों द्वारा, कुछ महिलाओं द्वारा और कुछ युवाओं द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका मकसद उन्हें सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय और व्हीलचेयर जैसी न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

यहां से शेयर करें