ओपन जिम खुलने से स्वास्थ्य के प्रति आएगी जागरूकता
केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने जीएस सूरी पार्क में ओपन जिम का किया उद्घाटन, कहा
Ghaziabad news : लोकसभा चुनाव को तैयारियों के बीच गुरुवार को केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह ने शास्त्रीनगर स्थित कैप्टन जीएस सूरी पार्क में ओपन जिम का शुभारंभ किया। वीके सिंह ने ओपन जिम में कसरत भी की।
शास्त्री नगर में बने पार्क का नाम भारतीय सेना के उन बलिदानियों में से एक जीएस सूरी के नाम पर है,जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देश की रक्षा के लिए कर दिया। पार्क में ओपन जिम का संसदीय विकास निधि से बनाया गया हैं। इस पर करीब 10 लाख रुपए की लागत आएगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि पार्क में ओपन जिम खुलने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी।
कहा कि गाजियाबाद के सभी पार्कों को खूबसूरत बनाने और ओपन जिम लगाने का कार्य किया जा रहा हैं। शहीद कैप्टन गुरजिंदर सिंह सूरी के नाम पर बने इस पार्क में ओपन जिम बनने से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
जनरल वीके सिंह ने कहा कि नमो भारत रेल को ग्रेटर नोएडा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक ले जाने पर काम चल रहा है। जल्द ही इस पर फाइनल निर्णय लिया जाएगा। शहीद जीएस सूरी पार्क में ओपन जिम बनाने पर कैप्टन जीएस सूरी के परिजन,वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार एसपी सिंह व स्थानीय पार्षद अमित त्यागी ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया।
Ñवीके सिंह ने कहा कि युद्ध क्षेत्र में वीरगति को प्राप्त होने से पहले वर्ष-1999 में जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर की चोटी पर उन्होंने पाकिस्तानी घुसपैठियों को अपना जो पराक्रम दिखाया वह इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।