shikohabad news : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा में स्काउट गाइड के जनक लॉर्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया,जिला सचिव डॉ सहदेव सिंह चौहान ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में काम करना स्काउटिंग गाइडिंग सिखाती है,इसी क्रम में शांति देवी आहूजा कॉलेज में जिला संगठन आयुक्त आनंद बाबू,जिला संगठन आयुक्त गाइड सपना वर्मा,स्काउट मास्टर मनीष कुमार व समस्त स्टाफ, डीएलएड प्रशिक्षुओं ने मनाया । कार्यक्रम में जिला सचिव डॉ सहदेव सिंह चौहान, जिला संगठन आयुक्त आनंद बाबू, सपना वर्मा, मनीष कुमार, अतर सिंह, रावली, रागिनी राजपूत, पूनम, आयुषी, मंतशा , सिफा, क्षृष्ठी, कामिनी, ऋषभ, नरेंद्र, हर्ष वर्धन, करन चंदेल आदि लोग उपस्थित रहे ।