मोबाइल फोन हमारे जीवन में निभाता है अहम भूमिका – एसडीएम 

shikohabad news :  जेएस विश्वविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम ने छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे। कार्यक्रम के अतिथि एसडीएम आदेश सिंह सागर थे । एसडीएम ने कहा कि मोबाइल फोन हमारे जीवन में अहम भूमिका निभा रहा है। मोबाइल में छात्रों के उपयोग में आने वाली बहुत सामिग्री है, जिससे वह अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। हमें मोबाइल का सद्पयोग करना होगा। कुलाधिपति ने कहा कि स्मार्ट फोन मानव समाज के लिये एक क्रान्ति साबित हुआ है। प्रतिकुलाधिपति ने कहा कि मोबाइल फोन से हम पैसों का भी कहीं भी लेन-देन कर सकते हैं । इस दौरान फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान डा पीएस यादव, मैनेजिंग ट्रस्टी अशोक कुमार, डॉ हिमांशू यादव, डॉ शुभम यादव, कुलपति डॉ वी पी अग्रवाल, महानिदेशक डॉ गौरव यादव, दिव्याशू गुप्ता, डॉ अखिलेश उपाध्याय, डॉ रवी त्यागी आदि  मौजूद रहे।
यहां से शेयर करें