आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने यूपी की पांच और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सूची में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को तव्वजों दी है। बेशक तीसरी में ही सही लेकिन उन्हें बदायूं से उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि पहले यहां से अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ चुके हैं।
यह भी पढ़े : विराट एक बार फिर बने पिता, अनुष्का ने बेटे को दिया जन्म, इंस्टा हैंडल से बताया
इस क्रम वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है, जबकि इस सीट पर मौजूदा सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। अगर प्रधानमंत्री इसी सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें यहां सुरेंद्र सिंह पटेल टक्कर देते हुए नजर आएंगे।
ये है सपा की अब तक उम्मीदवारों की सूचि
कैराना से इकरा हसन
बदायूं से शिवपाल यादव
हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत
वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल
Samajwadi Party:
दूसरी सूची
मुज्जफनगर से हरेंद्र मिलक
आंवला से नीरज मौर्य
शाहजहांपुर से राजेश कश्यप
हरदोई से उषा वर्मा
मिश्रिख से रामपाल राजवंशी
मोहनलालगंज से आरके चैधरी
प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल
बहराइच से रमेश गौतम
गोंडा से श्रेया वर्मा
गाजीपुर से अफजाल अंसारी
चंदौली से वीरेंद्र सिंह
पहली सूची के उम्मीदवार
संभल से शफीकुर्रहमान बर्क
फिरोजाबाद से अक्षय यादव
मैनपुरी से डिम्पल यादव
एटा से देवेश शाक्य
खीरी से उत्कर्ष वर्मा
धौरहरा से आनन्द भदौरिया
उन्नाव से अनु टंडन
लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा
फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य
अकबरपुर से राजाराम पाल
बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल
फैजाबाद से अवधेश प्रसाद
अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा
बस्ती से रामप्रसाद चैधरी
गोरखपुर से काजल निषाद
Samajwadi Party: