भारत जल्द ही बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: वीके सिंह
राजनगर एक्सटेंशन स्थित अवध पैलेस में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 का आयोजन
Ghaziabad news : राजनगर एक्सटेंशन स्थित अवध पैलेस में सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण भी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद गाजियाबाद में लगभग 36 हजार करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतर सकेगा। इसमें प्रमुख रूप से एमएसएमई से जुड़े 2175 करोड़ रुपए हॉर्टिकल्चर विभाग से जुड़े 19020 करोड़ रुपए का निवेश और हाउसिंग डिपार्टमेंट के 8640 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट शामिल हैं। गाजियाबाद में फरवरी 2023 में 3672 निवेशकों ने एक लाख 28 हजार करोड़ रुपए के निवेश के लिए प्रस्ताव दिया गया था। इनमें से 278 निवेशकों ने 36 हजार 220 करोड़ रुपए के निवेश को धरातल पर उतारने के लिए कदम आगे बढ़ाया। 278 निवेशकों ने जो कार्य शुरू किया है, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान उसी का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया गया।
Ghaziabad news
इससे पूर्व मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉ.विजय कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी,विधायक सदर अतुल गर्ग,एमएलसी दिनेश गोयल,जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, सीडीओ अभिनव गोपाल, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान सहित अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य अतिथियों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री जरनल डॉ.विजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश-प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर हैं, भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
Ghaziabad news
उद्यमियों ने कहा कि योगी सरकार से पूर्व गाजियाबाद में व्यापार करते हुए डर लगा रहता था आए दिन लूट, चोरी, डकैती, अपहरण,हत्या आदि घटनाएं होती रहती थी,अगर हम अन्य राज्यों से किसी माल का क्रय-विक्रय करने जाते थे तो लोग यही सुनकर ही संबंध नहीं रखना चाहते थे, कि हम उत्तर प्रदेश में रहते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाइव प्रसारण के दौरान कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल निर्देशन और नेतृत्व से देश-प्रदेश विकास के हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। यह सब मोदी जी की दूरगामी सोच का ही परिणाम है। हम सभी को यह कहते हुए हर्ष और गर्व महसूस होता हैं कि हम भारतीय हैं।
Ghaziabad news
सरकार अध्यात्म और आर्थिक क्षेत्र में समन्वय बनाकर कर रही काम: डीएम
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार अध्यात्म और आर्थिक क्षेत्र में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य कर रही हैं,वह दिन दूर तक जब भारत विश्व गुरु बनेगा, दुनिया का कोई भी राष्ट्र नैतिक मूल्य स्थापित किए बिना आर्थिक, सामाजिक विकास में स्थायित्व प्राप्त नहीं कर सकता। विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा विकास कार्यों में दिए गए लक्ष्यों से गाजियाबाद अधिक कार्य कर रहा है। सरकार की संचालित योजनाओं को अधिकारी व जनप्रतिनिधि आमजन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश अब बन चुका उत्तम प्रदेश: दिनेश गोयल
एमएलसी दिनेश गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन चुका हैं। गाजियाबाद सहित पूरे उत्तर प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने मौके पर 15 निवेशकों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विश्वकर्मा टूल किट से 42 महिलाओं को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया।
अब 36 हजार करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतरेगा
उपायुक्त ने बताया कि अब 36 हजार करोड़ रुपए का जो निवेश धरातल पर उतरेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रुपए की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इससे 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जो यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने को पूरा करने की दिशा में एक अहम पड़ाव हैं।
Ghaziabad news