कंपोजिट स्कूल में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर और परीक्षण
Ghaziabad news : शिव शक्ति आॅप्टिकल्स के.एम 46 कविनगर संचालक विक्की सक्सेना ने शुक्रवार को कंपोजिट स्कूल गांधीनगर में छात्रों और शिक्षिकाओं के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर और परीक्षण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीएसए ओपी यादव और खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
संस्थापक विक्की सक्सेना ने बच्चों को आंखों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के तरीके व्यायाम और खान-पान के बारे में बताया। कैंप में सोच एनजीओ और सेंटर फॉर साइट ग्रुप ने भी अपना योगदान दिया। एक दिवसीय नेत्र शिविर में बड़ी संख्या में बच्चों ने अपने आंखों तथा स्वास्थ्य का जांच करवाया।
विक्की सक्सेना ने बताया किइस तरह के कैंप समय समय पर आयोजित किए जाते है, जिससे बच्चों को समय पर इलाज उपलब्ध कराया जा सकें। कई बार लोग दिक्कत होने के बावजूद डॉक्टर के पास नहीं जाते है। ऐसे में उनकी बीमारी बढ़ जाती है। इस तरह के कैंप में लोग जांच कराने आते हैं, जहां पर जांच में गंभीर मरीजों का इलाज भी कराया जाता है, ताकि उनकी आंखों को बचाया जा सके। बीएसए ओपी यादव ने विक्की सक्सेना के इस प्रयास से लिए सराहना की।