Noida Traffic News: घर से निकलने से पहले जान लें कौन कौन से रास्ते रहेंगे बंद
1 min read

Noida Traffic News: घर से निकलने से पहले जान लें कौन कौन से रास्ते रहेंगे बंद

Noida Traffic News:  संयुक्त किसान मोर्चा अब दिल्ली कूच करने जा रहा है। किसानों ने दिल्ली के संसद भवन का घेराव करने की चेतावनी भी दी है। किसानों की महापंचायत और दिल्ली मार्च को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस सतर्क हो गई है। किसानों के प्रदर्शन और दिल्ली कूच के कार्यक्रम के दौरान बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे से देर शाम तक सेक्टर-1 गोलचक्कर चैक से सेक्टर-6 चैकी चैक तक, संदीप पेपर मिल चैक से हरौला चैक तक मार्ग पर ट्रैफिक का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। घर से निकाने से पहले जान लें कि कौन कौन से रास्ते बंद है। धरना प्रदर्शन को देखते हुए सेक्टर-1 गोलचक्कर चैक, रजनीगंधा चैक, सेक्टर-6 चैकी चैक, झुंडपुरा चैक, सेक्टर-8, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-112 चैक, हरौला चैक से आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है।

 

यह भी पढ़े : UP News: बिना समाजवाद के राम राज्य संभव नहीं : अखिलेश यादव

 

ट्रैफिक के लिए ये है प्लानिंग
सेक्टर-1 गोलचक्कर चैक से संदीप पेपर मिल चैक होकर झुंडपुरा चैक की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चैक सेक्टर-1 से रजनीगंधा चैक होकर गंतव्य को जा सकेगा।
झुंडपुरा चैक से संदीप पेपर मिल चैराहे से होकर गोलचक्कर चैक सेक्टर-1 की ओर जाने वाला यातायात झुंडपुरा चैक से सेक्टर-8, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-112 चैक होकर गंतव्य को जा सकेगा।
संदीप पेपर मिल चैक से हरौला चैक होकर जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चैक सेक्टर-1 से गोलचक्कर चैक और अशोक नगर होकर गंतव्य को जा सकेगा।
हरौला चैक से संदीप पेपर मिल चैक की जाने वाला यातायात हरौला चैक से सेक्टर-16 मार्किट कट होकर गंतव्य को जा सकेगा।
गोलचक्कर चैक से रजनीगंधा चैक होकर सेक्टर-18, सेक्टर-27, सेक्टर-37 आदि की ओर जाने वाला यातायात यथावत गंतव्य को जा सकेगा।

यह भी पढ़े : जिले की ग्राम पंचायतों में जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरा

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से और एमपी-1 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चिल्ला रेड लाइट से गंतव्य को जा सकेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से चिल्ला रेड लाइट होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात चिल्ला रेड लाइट पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में डीएनडी से गंतव्य को जा सकेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की डीएनडी से गंतव्य की ओर जा सकेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-94 अंडरपास होकर महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37, सेक्टर-18, सेक्टर-16, सेक्टर-15 से अशोक नगर होकर गंतव्य को जा सकेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर-2 सेक्टर-95 के निकट फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 चढ़ने वाले लूप से सेक्टर-18, सेक्टर-16, सेक्टर-15 से अशोक नगर और एलिवेटेड रोड होकर सेक्टर-60, सेक्टर-62, एनएच-24 होकर गंतव्य को जा सकेगा।
इससे पहले भी किसानों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया है। जिसके लिए यातायात पुलिस को रास्ते डायर्वट करने पड़ते है।

यहां से शेयर करें