1 min read
नि:शुल्क सिलाई शिक्षा केंद्र का हुआ शुभारंभ
dadri news : सेवा भारती द्वारा गांव चुहरपुर में नि:शुल्क सिलाई शिक्षा केंद्र का कार्य शुरू किया है। जिसमें आसपास के रहने वाले गरीब बहनों और बेटियों सिलाई का कार्य सीखकर स्वावीलंबी बनाने के उद्देश्य से किया गया है। 6 माह के बाद शिक्षा प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र और साथ में एक मशीन नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। जिला अध्यक्ष विनीत चौहान ने बताया कि उनकी संस्था हमेशा मलीन बस्तियों में जाकर गरीब परिवारों को चिन्हित करने के बाद स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं भी उपलब्ध कराती है। इस अवसर पर रमेश शर्मा, रमाशंकर, राजवीर सिंह, सुनील आदि मौजूद रहे।