मुख्यमंत्री ने दिल्ली के पश्चिम विहार में नए स्कूल भवन का किया उद्घाटन

inauguration of government school : नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पश्चिम विहार के ए-6 इलाके में नए सरकारी स्कूल भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे विधायक और कई आम और खास लोगों ने नामी और बड़े निजी स्कूल से अपने बच्चों को निकाल कर सरकारी स्कूलों में दाखिला कराया है। ये दिखाता कि है सरकार ने शिक्षा को लेकर कितना काम किया है।

inauguration of government school :

कार्यक्रम में अंबेडकर स्कूल आफ एक्सीलेंस के बच्चों ने गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल के बच्चों ने अनोखे अंदाज में अंग्रेजी गानों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी भी मौजूद थीं। इसके अलावा शिक्षा सचिव, डायरेक्टर एजुकेशन सहित शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने बच्चों और अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल की शानदार बिल्डिंग देखकर मन में ये आता है कि काश मैं भी इस स्कूल में पढ़ पाता। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बड़े और नामी स्कूल हैं उनमें भी इतनी फैसिलिटी नहीं होगी। इस स्कूल में 50 से भी ज्यादा कमरे हैं, दो बड़ी लाइब्रेरी और 13 लैबोरेट्री हैं। 3.6 एकड़ में पूरा भवन है।

पिछले एक साल में हमने इतने स्कूल का उद्घाटन किया है, जिसमें लगभग लाख-डेढ़ लाख बच्चे शिक्षा ले सकेंगे। इस स्कूल की बिल्डिंग 1997 में बनी थी लेकिन बिल्डिंग जर्जर हो गई थी उसको तोड़कर नया बनाया जा रहा है। जितने भी पुराने स्कूल हैं जिसकी बिल्डिंग खराब हो चुकी है उस सबको नया बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 1500 सरकारी स्कूल के बच्चों ने आईआईटी नीट और इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की है। गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने से बड़ा पुण्य का काम कोई नहीं हो सकता। पहले भी बजट इतना ही था लेकिन वह बजट गलत चीजों पर खर्च होता था लेकिन हमने आते ही शिक्षा का बजट बहुत अधिक बढ़ा दिया और शिक्षा को लेकर प्राथमिकता रखी।

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि प्राइवेट स्कूल की बिल्डिंग पश्चिम विहार की बिल्डिंग को टक्कर नहीं दे सकती है। यह बिल्डिंग दिल्ली के बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल के बिल्डिंग को पीछे छोड़ देती है। दिल्ली के सरकारी स्कूल में पिछले 9 साल में दिल्ली में शिक्षा की क्रांति आई है, जब दिल्ली में केजरीवाल मुख्यमंत्री बने तब 24,000 कमरे होते थे लेकिन केजरीवाल ने मात्र 9 साल में यह संख्या डबल कर दी।

दिल्ली का एजुकेशन बजट 40%
सीएम ने कहा कि गरीब बच्चे को शिक्षा देना पुण्य का काम है। मेरी मौत आएगी तो संतुष्टि होगी कि लाखों गरीब बच्चों को शिक्षा दी। हमारी सरकार आते ही शिक्षा का बजट खूब बढ़ा दिया। सरकार बनते ही शिक्षा बजट 10 हजार करोड़ किया था। जबकि आज केंद्र सरकार के बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बजट 4% है। जबकि दिल्ली का 40% बजट आज शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए है।

आईआईटी, डॉक्टर बनने का सपना देख रहे सरकारी स्कूल के बच्चे
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के टैक्स के पैसे से स्कूल बन रहा है। गरीब आदमी भी टैक्स का पैसा देता है। आज सरकारी स्कूलों के बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि डॉक्टर और इंजिनियर बन जाओ तो देश को मत भूलना। आईआईटी खड़गपुर बेस्ट इंस्टिट्यूट है। वहां हमारी ट्यूशन फीस 30 रुपए प्रति महीना थी। तब देश ने मुझे पढ़ाया।

inauguration of government school :

यहां से शेयर करें