Supreme Court: गाजियाबाद। श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति एस. थुरैराजा ने सोमवार को भागीरथ सेवा संस्थान के बी-ब्लॉक, संजय नगर स्थित भागीरथ परिसर का दौरा किया। न्यायमूर्ति का भागीरथ कैंपस में डायरेक्टर करुणाकर शुक्ला और अनादि सुकुल ने बुके देकर स्वागत किया गया। न्यायधीश एस. थुरैराजा नेभागीरथ कैंपस का निरीक्षण किया और 15 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल वितरित की।
Supreme Court:
न्यायमूर्ति एस. थुरैराजा ने छात्रों से अपने जुडिशल अनुभवों को साझा किया और लंका में अभी हाल में आई कंगाली और उस दौरान हुई राजनैतिक उठापटक के दौरान कोर्ट के सामने आई नई-नई चुनौतियों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि उन दिनों कोर्ट में अलग-अलग तरह के वाद आ रहे थे और देश में राजनैतिक अस्थिरता के कारण जनता की उम्मीदें कोर्ट से बहुत बढ़ गई थी। वो वास्तव में एक अलग तरह की चुनौतियों से भरा समय था जो अभी जारी है।
भागीरथ सेवा संस्थान के डायरेक्टर अमिताभ सुकुल ने कहा कि दिव्यांगों की पुनर्स्थापना और सशक्तिकरण बिना सामाजिक साझेदारी के संभव नहीं है।
Supreme Court: