कुत्ते के पिल्ले को बच्चे ने ऊंचाई से फेंका तो पुलिस ने पेरेंट्स पर लिया ये एक्शन

यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुत्तों को लेकर अलग अलग सेासाइटी ने नए नए केस सामने आते रहते है। इस बार कुत्ते के पिल्ले को ऊंची बिल्डिंग से फेंकने का मामला सामने आया है। इस मामलें में बच्चे के खिलाफ केस दर्ज की खबरों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी-2 सोसायटी में रविवार के दिन जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने केस में बच्चे का नाम होने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि एडीसीपी सेटल नोएडा हृदेश कठेरिया ने कहा, मामला अज्ञात पेरेंट्स पर दर्ज किया है। 9 साल के बच्चे ने ऊंचाई से कुत्ते के पिल्ले को फेंका था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिसरख कोतवाली में शिकायत दी गई थी। निवासियों ने बच्चे के खिलाफ केस दर्ज करने का आरोप लगाते हुए सोसाइटी के बाहर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सोसाइटी के अंदर और बाहर करीब पांच घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस दौरान पिल्ले को फेंकने की सूचना पुलिस को देने वाली युवती और उसकी मां से मारपीट की गई। इतना ही नही दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया।

 

यह भी पढ़े : Massive fire in Delhi: केशवपुर में घर में लगी भीषण आग, पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग महिला को बचाया

एडीसीपी हृदेश कठेरिया के मुताबिक मामले में बच्चे पर नहीं बल्कि अज्ञात पेरेंट्स पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि हंगामे के दौरान मारपीट नहीं केवल धक्का मुक्की हुई है। कुछ दिन पहले गौड़ सिटी-2 सोसाइटी में बच्चे के पिल्ले को फेंकने का वीडियो वायरल हो गया था। इस मामले में गौड़ सिटी-2 निवासी पीएफए सदस्य सुरभि रावत ने शनिवार को बिसरख कोतवाली में शिकायत दी थी। दर्ज शिकायत में करीब 9 साल के बच्चे पर ऊंचाई से पिल्ले को फेंकने का आरोप लगा था। आरोप है कि बच्चे के पास कोई और भी मौजूद था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर पशु क्रूरता अधिनियम और आईपीसी की धारा-429 में केस दर्ज किया। दर्ज रिपोर्ट में पिल्ला फेंकने के मामले में बच्चे को किशोर न्यायालय में पेश करने व उसकी मानसिक स्थिति की जांच कराने की मांग की गई। बच्चों को इस तरह के रील बनाने के लिए उकसाने की बात भी लिखी गई है।

यहां से शेयर करें