shikohabad news : दो सप्ताह पूर्व रेलवे का ओएचई बैलेंस वेट चोरी करने वाले दो चोरों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि मामले में वांछित एक आरोपी की तलाश में आरपीएफ दबिश दे रही है । आरपीएफ ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आरपीएफ ने रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अलीगढ़ रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। मैनपुरी-कोसमा ब्रांच लाइन पर 20 जनवरी को कुछ बदमाशों ने रेलवे के ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) के तारों पर लटकने वाला बैलेंस वेट चोरी कर ले गए थे। जिसके कारण ओएचई के तार झूल गए थे, जिससे रेल संचालन में बाधा उत्पन्न हुई थी ।
इसके बाद रेल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ को मामले की जांच सौपी गई थी । आरपीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार देर रात टिंडॉली हॉल्ट के पास छापामार के दौरान चोरों को वेट को छिपाकर ले जाते हुए दबोच लिया । आरपीएफ ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम तेजपाल निवासी रामलीला की मढैया थाना जसवंतनगर जनपद इटावा, सुदेश उर्फ छोटू निवासी चक थाना जसवंतनगर जनपद इटावा बताया। जिनके पास से चोरी का माल बरामद किया है। आरपीएफ चोरी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी कालिया निवासी आगरा रोड नई गल्ला मंडी के सामने कंजर कॉलोनी की तलाश कर रही है। आरपीएफ ने रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है। चोरों को माल सहित पकड़ने वालों में आरपीएफ इंस्पेक्टर आनंद कुमार, सीआईबी एएसआई विनोद गौतम, एसआई समय सिंह, नवल शर्मा, प्रेमपाल आदि शामिल हैं।