Noida News: प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 90 लाख ठगे

Noida News।  सेक्टर-44 में रहने वाले एक व्यक्ति ने दो लोगों पर कंपनी के लिए प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। न्यायालय के आदेश पर फेज वन थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया है। न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में आलोक कुमार ने बताया कि वह इंडक्टस लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर हैं। इसका सेक्टर दो में आॅफिस हैं। 2018 में उन्हें कंपनी का आॅफिस बनाने के लिए जमीन लेनी थी। इस दौरान उनकी मुलाकात राकेश चौधरी और अमन चौधरी से हुई।

यह भी पढ़े : संपूर्ण समाधान दिवस: 162 शिकायतों में से मात्र 8 का हुआ मौके पर निस्तारण

 

आरोपियों ने उनकी पत्नी अनुराधा सिन्हा को बताया कि वह प्लॉट नंबर एक रकबा 487 वर्ग गज गुलावली सेक्टर 162 के मालिक हैं। इसकी कीमत 96 लाख 42 हजार 600 रुपये तय हुई। 15 जून 2018 को उनके सेक्टर 2 के कार्यालय में प्लॉट का इकरारनामा हुआ। इस दौरान दोनों आरोपियों ने प्रॉपर्टी का फोटो कॉपी कागज दिखाया। इसे मांगने पर दोनों ने टालमटोल कर दिया। आरोपियों ने प्रॉपर्टी के लिए 60 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। 30 लाख रुपये नगद ले लिए। इसके बाद दोनों आरोपी प्रॉपर्टी के कागज को देने के लिए टालमटोल करने लगे। प्लॉट की नोएडा आॅथारिटी में जांच कराने पर पता चला कि जिस प्लॉट को आरोपियों ने बेचा है, वह इनके नाम पर नहीं है। जब इसको लेकर उन्होंने आरोपियों से बात किया तो दोनों ने उनसे लिए 90 लाख रुपये वापस करने से मना कर दिए। इसके साथ ही आरोपियों ने उन्हे और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी।

यहां से शेयर करें