Noida News: विभिन्न मांगों को लेकर 8 फरवरी को संसद का करेंगे घेराव  

Noida News। भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में एनटीपीसी मुख्यालय सेक्टर 24 नोएडा व नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 6 पर किसानों का धरना यथावत जारी है।  शनिवार के धरने को अधिकार सेना पार्टी के मुख्य संयोजक आईपीएस अमिताभ ठाकुर  धरने पर आए, और किसानों को आश्वासन दिया, कि हम हर प्रकार से आपकी लड़ाई में शामिल है, चाहे लड़ाई धरातल की हो या लड़ाई कानूनी हो।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया को मुख्य हाइड्रोग्राफर बनने पर बधाई दी

इस दौरान धरने के संयोजक सुखबीर खलीफा ने कहा कि दिल्ली कूंच  8 फरवरी को संसद घेराव के तहत रविवार से गांवों में जनसंपर्क अभियान शुरू कर सहयोग मांगा जाएंगा। उन्होंने बताया कि सबसे पहले बदोली, कोंडली ,झट्ठा वाजितपुर, असगरपुर, सदरपुर ,गेझा इन गांव में घूम घूम कर किसानों को 8 फरवरी संसद घेराव के लिए अवगत कराया जायेगा।  सुखबीर खलीफा ने अवगत कराया की दिल्ली कूच के समय अधिक से अधिक किसान एवं महिलाएं 8 फरवरी को भाग लेंगे।

यहां से शेयर करें