अंतरिम बजट 2024 को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है मगर मोदी सरकार जनता के लिए कई बड़े फैसले भी लिये है। खासतौर पर हेल्थ सेक्टर में लगातार अहम कदम उठाए जा रहे हैं। बजट में जहां सर्वाइकल कैंसर को लेकर टीकाकरण की घोषणा की गई। अंतरिम बजट के ठीक बाद मोदी सरकार ने स्वस्थय से जुड़ा एक और बड़ा कदम उठाया है। इस कदम के तहत दवाइयों को दामों में कटौती की गई है। केंद्र सरकार ने बुखार, दर्द और शुगर जैसे बीमारियों से जुड़ी दवाओं की कीमत में खासी कटौती करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि कुल 39 दवाओं की कीमतों को कम करने का फैसला लिया गया है।
सरकार की ओर से हेल्थ सेक्टर में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्र ने 39 फॉर्मुलेशन के दाम कम करने का फैसला लिया है। इसके अतिरिक्त 4 स्पेशल फीचर उत्पाद भी चयनित किए गए हैं जिनके दामों में कटौती को मंजूरी मिली है। इसको लेकर नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइजिंग अथॉरिटी (छच्च्।) ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। बात दें कि सरकार के इस कदम को लेकर बजट से पहले ही सेक्टर को उम्मीदें थी कि कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं. हालांकि सरकार ने इसका ऐलान बजट में ना करते हुए इसके बाद किया है। एनपीपीए की ओर से दवाओं की कालाबाजारी को रोकने में इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है। 39 फॉर्मुलेशन के दाम अब सरकार ने काफी कम करते हुए निर्धारित कर दिए हैं। एनपीपीए की ओर से जारी अधिसूचना में दवाइयों की सूची भी जारी कर दी गई है। इनमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं को शामिल किया गया है। जैसे दर्द, बुखार, हार्ट, जोड़ों में दर्द और सबसे महत्वपूर्ण शुगर यानी डायबिटीज जैसी दवाएं शामिल हैं।