Firozabad/ Shikohabad news: मैनपुरी रोड़ पर एक डीसीएम कैंटर के चालक ने ऑटो वाले में टक्कर मार दी । जब घायल हुए ऑटो चालक के भाई ने शिकायत की तो दबंगो ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में भर्ती करवाया तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी । इसके बाद पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अल्ताफ राजा पुत्र वाजिद अली निवासी मोहम्मदपुर मांडई शुक्रवार को अपना ऑटो को लेकर गांव से शिकोहाबाद की ओर आ रहा था । तभी कंथरी के पास हरियाली बाजार के सामने एक कैंटर डीसीएम ने ऑटो में टक्कर मार दी । जिससे ऑटो चालक घायल अल्ताफ गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके मुंह तथा अन्य स्थानों पर चोट लगी । जब ऑटो चालक के भाई हजरत अली को ऑटो में टक्कर मारने की जानकारी हुई , तो मौके पर वो पहुँच गया। इसके बाद उसने कैंटर चालक से इस बात का विरोध जताया , जिससे नाराज डीसीएम वाले के अन्य साथियों तथा कांटा वाले लोगों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट कर दी। उसके सिर में चोट आई है, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसके बाद परिजन दोनों घायलों को लेकर थाना पहुंचे, जहां से दोनों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही मोहम्मदपुर माड़ई के पास हुए हादसे में सुमित (20 साल), निखिल (23 साल ) निवासी आसफाबाद थाना रसूलपुर घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । बाद में दोनों को घर जाने को छुट्टी दे दी गईं ।