Noida Breaking News: यूपी के नोएडा में सेक्टर 62 स्थित फॉर्टिस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत होने के बाद किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया है। देखते ही देखते सैकड़ो की किसान इकट्ठा हो गए और उन्होंने अस्पताल के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। किसानों के हंगामे की सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक पुलिस किसानों को समझती रही लेकिन उन्होंने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए, कहा कि डॉक्टर ने ही लापरवाही बरती जिस कारण महिला की मौत हुई है। भारतीय किसान यूनियन ने फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि फिलहाल मौके पर पुलिस बल मौजूद है और दोनों पक्षों के बीच बातचीत हो रही है। समाधान होगा या नहीं कहा नहीं जा सकता लेकिन महिला के पति देवेंद्र चैधरी ने डॉक्टर पर ही लापरवाही के आरोप लगाए हैं। अस्पताल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़े : Road Accident: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कई वाहन आपस में टकराए, पुलिसकर्मी समेत दो घायल