एसडीएम ने किया गौशाला के निरीक्षण, च चाहरदीवारी  ऊंचा करने के निर्देश 

shikohabad news :  नगर पालिका द्वारा संचालित गोशाला में श्वान ( डॉग ) के घुसने तथा गौवंश पर हमला करने की बात सामने आ रही थी । इधर सीडीओ दीक्षा जैन तक मामला पहुंचा था , सीडीओ ने एसडीएम ए भी बात कर जानकारी करने की बात कही । इसके बाद एसडीएम ने मंगलवार को गोशाला का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि गोशाला के आसपास की चार दिवारी कम ऊंची है जहां से समय श्वान घुस रहे थे । उसे ऊंचा करने के निर्देश दिए।
           मंगलवार को एसडीएम ने विवेक कुमार मिश्रा ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया । एसडीएम ने निरीक्षण के बाद कम ऊंची दीवार को तत्काल प्रभाव से दीवार को ऊंचा उठाने के निर्देश दिए ।  पालिका प्रशासन ने एसडीएम के निर्देश पर आनन फानन में ईंट आदि मंगाकर दीवार को ऊंचा करवाना शूरू कर दिया , जिससे बाहर से कोई जानवर न घुस सके । इसके साथ ही एसडीएम ने रात के समय अधिक कर्मचारियों को गोवंश की रखवाली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।
एसडीएम ने ये दी जानकारी –
 एसडीएम विवेक मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गोशाला की दीवार की इंडस्ट्री एरिया के पास की दीवार छोटी है। उसे ऊंचा कराया जा रहा है जिससे बाहर से जानवर न जा सके। इसके साथ ही अधिक कर्मचारियों को रात के समय ड्यूटी पर लगाया गया है। अगर किसी ने लापरवाही की तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
     
यहां से शेयर करें