1 min read
जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक हुई आयोजित
Firozabad news : क्षेत्रीय सांसद डा0 चंद्रसैन जादौन की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सांसद ने भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। बैठक के दौरान मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी व ग्रामीण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सहित जनपद में संचालित सभी 67 विकास परक योजनाओं की प्रगति को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
Firozabad news
बैठक में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने एक-एक कर सभी योजनाओं की प्रगति को पढ़कर समिति के सदस्य, विधायक, ब्लॉक प्रमुख आदि जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर समिति के सदस्यों जनप्रतिनिधियों ने संचालित योजनाओं में और अधिक व्यापकता लाने व क्षेत्रीय जनता को अधिक लाभ पहुचाने के लिए अपने-अपने सुझाव व्यक्त किये। बैठक के दौरान सासंद ने पिछली दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या को भी जाना। इस मौके पर जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने मौके पर ही अपर जिलाधिकारी को इसका संज्ञान लेते हुये समस्या का निदान करने के निर्देश दिये ।
Firozabad news
शिकोहाबाद तथा सिरसागंज विधायकों के उठाई समस्याएं _
विधायक शिकोहाबाद द्वारा भी सांसद के प्रस्ताव की पुष्टि की गयी। विधायक सिरसागंज एवं शिकोहाबाद द्वारा ग्राम इशहाकपुर, इन्दरगढ़, नगला श्रोती, एवं लालऊ के पास संचालित कुलावों के गूल के बैड लेविल से ऊॅचा होने के फलस्वरूप फसलों की सिचाई न हो पाने से अवगत कराया गया। डीएम ने इसको गम्भीरता से लेते हुए अधिशासी अभियन्ता सिंचाई एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को समस्या का निदान करने हेतु निर्देशित किया। विधायक सिरसागंज द्वारा कई ग्राम पंचायतों यथा बलीपुर, इशहाकपुर एवं नसीरपुर आदि की अनावश्यक विद्युत आपूर्ति काटने (बंद) दिये जाने से अवगत कराया।
मीटिंग में ये जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीगण रहे मौजूद –
बैठक के दौरान विधायक डाॅ मुकेश वर्मा, विधायक सिरसागंज सर्वेश यादव, यादव, सासंद प्रतिनिधि ललित मोहन जादौन, ब्लॉक प्रमुख अरांव कमलेश राजपूत, ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव, ब्लाॅक प्रमुख जसराना संध्या लोधी सहित समिति के अन्य सदस्य एवं अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामबदन राम, अपर नगर आयुक्त, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकीय विकास नायक, जिला पंचायत राज अधिकारी भारत सरकार द्वारा नामित प्रतिनिधि, एस0 के0 गौतम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे। संचालन प्रदीप कुमार पाण्डेय परियोजना निदेशक ने किया ।
Firozabad news