ठगो का ये फॉर्मूला कर देगा आप का अकांउट खाली, होटल बुकिंग के नाम पर 4.79 लाख रुपये ठगे

यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ठगों ने ऐसा जाल बिछाया है जिसे पुलिस भेदने में विफल ही दिख रही है। ठगों के कई फॉर्मूले है जिससे वे आप के अकांउट खाली कर सकते है। अब ठगो ने ठगी का नया तरीका इजात किया है। एक मामले में महिला को होटल बुक करने के लिए इंटरनेट पर नंबर सर्च बहुत महंगा पड़ गया है। ठगों ने खुद को होटल कर्मचारी बताकर 4.79 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। जब एसएमएस आया तो महिला को ठगी का पता चला। महिला की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। इस प्रकार से यदि आप भी कुछ इंटरनेट के माध्यम से करना चाहते है तो सावधानी बरतनी जरुरी है।

यह भी पढ़े : Greater Noida West: हाउसिंग सोसाइटी में आपा खो रहे लोग, बार बार मारपीट

 

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-120 निवासी मोहिनी माने ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 26 जनवरी को एक प्रमुख होटल में दो कमरे बुक करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया। यहां एक नंबर पर जब उन्होंने फोन किया तो आरोपी ने खुद को होटल का कर्मचारी बताया। जालसाज ने मोहिनी को झांसा दिया कि जल्द कमरा बुक करने और आइसीआइसीआइ बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। झांसे में आकर मोहिनी ने कार्ड नंबर और ओटीपी नंबर बता दिया। इसके कुछ देर बाद ही मोहिनी के खाते से 4.79 लाख रुपये की निकासी हो गई। मोबाइल नंबर के जरिए पुलिस जालसाजों का पता लगा रही है। साथ उन खातों के बारे में जानकारी ले रही है।

यहां से शेयर करें