Firozabad news : उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस – 2024 के अवसर पर जनपद में कार्यक्रम आयोजित किये गये । इन कार्यक्रमों के द्वारा जहाँ शासन की जनकल्याणकारी योजनायें, नीतियों व उपलब्धियों से अवगत कराया गया, वहीं सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की स्थापना व संरचना के इतिहास एवं संस्कृति से भी आम जन को परिचित कराया गया वहीं जनता को निशुल्क प्रचार साहित्य वितरण कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया गया।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का तीन दिवसीय कार्यक्रम विकास भवन परिसर में आयोजित किया गया, जिसको क्षेत्रीय सांसद डा0 चन्द्रसैन जादौन , मेयर कामिनी राठौर, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया । क्षेत्रीय सासंद, मेयर, डीएम व सीडीओ ने विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी व स्टाॅलों पर पहुंचकर उनके बारें में जानकारी प्राप्त की। निवेश एवं रोजगार से जुड़ी हुई स्टाॅलों पर समावेशी विकास के लिये व रोजगार के लिये प्रेरित किया। सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी उत्तर प्रदेश राज्यकीय अभिलेखागार से अधिकृत डेटा पर आधारित प्रदर्शनी पांडाल पर जाकर अंग्रेजी शासन काल से उत्तर प्रदेश के विभिन्न नाम, उत्तर प्रदेश का प्रादेशिक विस्तार व उत्तर प्रदेश की संरचना जिसके अन्तर्गत फोर्ट विलियम बंगाल क्षेत्र 1775 से 1833 तक, उसके उपरान्त फोर्ट विलियम बंगाल का विभाजन बंगाल प्रेसीडेन्सी व आगरा प्रेसीडेन्सी 1834, आगरा प्रेसीडेन्सी का नाम नार्थ वेस्टर्न प्राविंसेज रखा गया । वहीं उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक विस्तार व उत्तर प्रदेश संरचना को लोगों ने खूब पड़ा और जानकारी प्राप्त की।
Firozabad news
इसी प्रकार से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगायी गयी आधुनिक प्रदर्शनी व वैज्ञानिक माॅडल प्रस्तुत कर विद्यााथियों की अभी से वैज्ञानिक सोच बदलने पर जोर दिया गया।
विकास भवन में आयोजित गोष्ठी में कई लोग हुए सम्मानित –
इसके उपरांत विकास भवन सभागार में आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियो को शाॅल उठाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें चिकित्सा क्षेत्र में जनपद में 50 करोड़ का निवेश कर ट्राॅमा सेण्टर की स्थापना करने वाले पी के जिन्दल, राज्य निर्यात पुरूस्कार प्राप्त उत्कर्ष बंसल, जनपद में बायो एनर्जी प्लांट की स्थापना हेतु 50 करोड़ का निवेश करने वाले प्रमोद कुमार सिंह, राष्ट्रीय हस्तशिल्पी पुरूस्कार प्राप्त राज कुमार, ग्राम प्रधान मंजू देवी, राजीव कुमार, प्रभा तिवारी, कुसमा देवी, सुनीता देवी, उन्नतिशील किसान वीजेन्द्र सिंह, बनीपुरा के सोबरन सिंह, वर्मी कम्पोस्ट में जैंदामई के पुरूषोत्तम सिंह व एकता महिला स्वंय सहायता समूह की शांतिदेवी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीएसटीओ, एडीपीआरओ सहित समबन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Firozabad news