NEA Election: फिर निर्विरोध जीता विपिन मल्लन-वीक सेठ पैनल, पदाधिकारियों को सौंपे प्रमाण पत्र

नोएडा। नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोशिएशन (NEA) के चुनाव प्रक्रिया शनिवार को पूर्ण हो गई, जिसमें विपिन कुमार मल्हन अध्यक्ष एवं वी के सेठ महासचिव सहित सभी पैनल के विजय उम्मीदवारों को चुनाव अधिकारी योगेश आनंद, राकेश कटयाल, अनिल अग्रवाल एवं श्रीमती झुम्मा विश्वास द्वारा सेक्टर 6 एन ई सभागार में प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

यह भी पढ़े : स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल कूड़ा निस्तारण की थीम: सीईओ


NEA Election पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने सभी उद्यमियों एवं विजयी प्रत्याशियों  को अवगत कराया कि, इस बार 80% तक उनके द्वारा चुनावी रजिस्ट्रेशन फीस कम कर दी गई थी, परंतु फिर भी कोई अन्य पेनल मैदान में नहीं आया ।यह उद्योगों की एकता एवं पैनल के प्रति विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि पूरे पैनल की निर्विरोध जीत से अब हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए उद्यमियों की प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए हमें तथा हमारे पैनल के जीते सभी प्रत्याशियों को तत पर रहना होगा।

यहां से शेयर करें