Greater Noida Police: थाना दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर में हुई पुराने मुकदमे को लेकर बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान हत्या को अंजाम देने वाले बाइक सवार बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर धर दबोचा। उसके पास से एक बाइक, एक तमंचा, कारतूस ,खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
यह भी पढ़े : हत्या का खुलासाः एक थप्पड़ से शुरू हुई दुश्मनी, अब तक पांच मर्डर, ये है पूरी कहानी
थाना दनकौर पुलिस व बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करने वाले अभियुक्त के बीच हुई मुठभेड़ में अभियुक्त वसीम को पैर में लगी गोली, घायल व गिरफ्तार, कब्जे से मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद।
उक्त संबंध में @DCPGreaterNoida द्वारा दी गई बाइट। https://t.co/svgsTmhrnb pic.twitter.com/BKC6FRtx5r
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 20, 2024
डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि कस्बा बिलासपुर में शुक्रवार को बुजुर्ग अलीमुद्दीन की हत्या के मामले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान धनोरी से शका की ओर जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, तो वह बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो वह बाइक से फिसल गया और गिर गया। उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो बदमाश पर में गोली लगने से घायल हो गया। तभी उसे धर दबोचा, घायल बदमाश की पहचान वसीम पुत्र हसीमुद्दीन निवासी कस्बा बिलासपुर के रूप में हुई है। उसने शुक्रवार को बुजुर्ग अलीमुद्दीन की तवे से सर पर वार कर हत्या की थी। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस ,खोखा कारतूस एवं एक बाइक बरामद की है।