Noida Crime News: डीजे की आवाज थी लाउड, इसलिए बारात में ताऊ ले बदमाश लूट ले गए ढाई लाख
1 min read

Noida Crime News: डीजे की आवाज थी लाउड, इसलिए बारात में ताऊ ले बदमाश लूट ले गए ढाई लाख

Noida Crime News । फेज-2 स्थित इलाहाबांस गांव में बाइक सवार दो बदमाशों ने भतीजे की बारात में शामिल होने आए ताऊ से ढाई लाख रुपये लूट लिए और भाग गए। लूट के बाद पीड़ित काफी देर तक शोर मचाता रहा, लेकिन डीजे के चलते किसी को भी उसकी आवाज नहीं सुनाई दी। पीड़ित ने फेज-2 थाने में लूटपाट का केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़े : देवालयों में सफाई करना हमारा संकल्प: सुनीता दयाल

गिझोड़ निवासी संजय प्रधान ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार की रात अपने छोटे भाई सुदर्शन शर्मा के बेटे यश की शादी में शामिल होने के लिए इलाहाबांस गांव जा रहे थे। रात करीब 8:30 बजे बारात की चढ़त का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान वह इलाहाबांस पुश्ते के नीचे की तरफ जाने वाले रास्ते पर अपनी कार खड़ी कर लघु शंका करने लगे। उन्होंने रुपये से भरा बैग अपनी बगल में दबा रखा था। इस दौरान सेक्टर-85 की तरफ से बाइक सवार दो बदमाश उनका बैग छीनकर भाग गए। उन्होंने शोर मचाकर बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया, लेकिन डीजे के चलते उनके चिल्लाने की आवाज किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे जतिन को घटना के बारे में बताया। संजय प्रधान के मुताबिक बैग में ढाई लाख रुपये थे। उन्होंने आशंका जताई कि संभवत: किसी व्यक्ति ने रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े : Delhi Fire News: पीतमपुरा के एक मकान में लगी भीषण आग, 5 लोग जिंदा जले, कई बेहोश

 

यहां से शेयर करें