प्रभारी मंत्री ने भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं की जनता को दी जानकारी  
1 min read

 प्रभारी मंत्री ने भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं की जनता को दी जानकारी  

shikohabad news :  थाना नसीरपुर के गांव हरिहा में जिले के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल की अध्यक्षता में विकसित संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा, जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह, जिला महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ रामकैलाश यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह यादव, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, ललित जादौन थे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की।
          इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश में मोदी की गारंटी की गाड़ी लोकसभा क्षेत्र के हर घर हर द्वार पहुँचकर लोगों को खुशियों की सौगात दे रही है। केंद्र सरकार ने देश की जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पी एम स्वनिधि योजना, दिव्यांग, विधवा, वृद्धा पेंशन योजना, पी एम उज्ज्वला योजना, आवास योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, आयुष्मान योजना, उज्वला योजना, गरीबों का 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, आदि योजनाए दी है। इस अवसर पर ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। इस मौके पर शिकोहाबाद पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, हनुमंत सिंह बघेल, सतीश यादव, विष्णू सक्सैना, रामनरेश कटारा, जोगेंद्र यादव ब्लॉक प्रमुख मदनपुर, विजय यादव, जीतू यादव जिला कार्यकारणी सदस्य, ब्रजेश यादव बाजा, आकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
 
यहां से शेयर करें