बिक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा कि बहुत जल्द अब पंजाब के सभी जिलों में खेतों में महिलाएं ड्रोन उड़ाती दिखाई देंगी। यह महिलाएं ड्रोन दीदी के नाम से जानी जाएंगी और यह ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो यूरिया व नैनो डीएपी का छिड़काव करेंगी। इफको (इंडियन फार्मर फर्टीलाइन कोऑप्रेंटिव) के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा महिला किसानों को ड्रोन तथा उन्हें चलाने का 15 दिन का प्रशिक्षण दिया है। इसके तहत पंजाब के विभिन्न जिलों की 110 महिलाओं को ड्रोन किट तथा उसे चलाने की ट्रेनिंग देकर ड्रोन पायलट बनाया गया है। केंद्र सरकार द्वारा इन महिलाओं को करीब 12 लाख रुपए कीमत का ड्रोन यूनिट व उसे खेतों तक ले जाने व लाने के लिए करीब पांच लाख रुपए का इलैक्ट्रिक वाहन इफ्को द्वारा दिया जाएगा और यह महिलाएं अपने खेतों में तथा अन्य किसानों के खेतों में पैसे लेकर छिड़काव किया करेंगी। इन ड्रोन के माध्यम से एक दिन में करीब 20 से 25 एकड़ में छिड़काव किया जा सकता है।
बिक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा कि अन्य किसान अपने खेतों मे छिड़काव के लिए इफको द्वारा निर्मित किसान एप के माध्यम से अपनी मांग भेजेंगे, जिसके बाद उसके इलाके में सबसे करीबी ड्रोन पायलट दीदी को यह संदेश प्रसारित कर दिया जाएगा और वह ड्रोन पायलट दीदी उस किसान से संपर्क कर शुल्क लेकर उसके खेतों में किसान की इच्छानुसार छिड़काव कर देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी व उनकी सरकार की कहनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है और महिला सशक्तिकरण के नाम पर एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार ने इसे सच करके दिखाया है।