Firozabad news: शब्दम् संस्था द्वारा भगवान श्रीराम को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में संस्कृति भवन में सबके राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भगवान राम के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर वक्ता डाॅ. धुव्रेन्द्र भदौरिया ने विस्तार से चर्चा की । जिस पर सभागर में उपस्थित श्रोता भाव से भर गए। संस्कृति भवन में आयोजित सबके राम कार्यक्रम में सभागर को सम्बोधित करते हुए डाॅ. ध्रुवेंद्र भदौरिया ने कहा कि हमें भगवान राम के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। भगवान राम से हम क्रोध पर कैसे नियंत्रण करें इसे सीखना चाहिए, क्रोध ही मनुष्य के पतन का सबसे बड़ा कारण बनता है।
उन्होंने बताया कि भगवान राम सबके है वे ताड़का के भी हैं वे खरदूषण के भी हैं वे रावण के भी हैं और वे रावण के भाई के भी हैं जिनको उन्होंने मोक्ष दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने तन को ही अयोध्या बनाना होगा। इसी क्रम में संस्था द्वारा भगवान राम के जीवन पर आधारित हिन्दी प्रश्नमंच के आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर जसलई रोड एवं ज्ञानदीप सीनियर से. स्कूल शिकोहाबाद़ में आयोजित किये गये। भगवान राम पर आधारित हिन्दी प्रश्नमंच कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों में सही उत्तर देने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।