पुलिस ने किया टायर चोरी की घटना का खुलासा, दो  गिरफ्तार 

shikohabad news  : तीन दिन पूर्व 15 जनवरी को थाना शिकोहाबाद पर ट्रक के मालिक सुशील कुमार सिंह निवासी नगला ठेकेदार थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़ ने थाना पर एफआईआर दर्ज कराई थी , जिसमे जानकारी दी गई थी कि  ट्रक मय माल लोड करके ड्राईवर विष्णु व हैल्पर मुकेश दोनो जिला जालौन से जिला अलीगढ के लिये चले थे । रात्रि में कोहरा होने के कारण धातरी मोड पर गाडी खडी कर दी और अज्ञात चोरों ने उक्त ट्रक से दो पीछे के टायर चोरी कर लिये थे। घटना की  थाना शिकोहाबाद पर मामला पंजीकृत हुआ था ।
          थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि एसएसपी  के निर्देशन में आज बुधवार को गठित टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुये मुखबिर की सूचना पर विष्णु 27 साल पुत्र सुजान सिंह निवासी ग्राम नगला माली थाना गाँधी पार्क जनपद अलीगढ तथा उमेश पुत्र भगवान सिंह निवासी मीरा बिहार कालोनी थाना क्वार्सी जिला अलीगढ को गिरफ्तार किया गया एंव अभियुक्तगण की निशानदेही पर चोरी हुये दो ट्रक टायर को बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, उ0नि0 मोमराज सिंह, विक्रम सिंह तथा सुशील कुमार शामिल रहे।
यहां से शेयर करें