22 जनवरी को देशभर की अदालतों की छुट्टी की मांग, अब आगे क्या होगा
1 min read

22 जनवरी को देशभर की अदालतों की छुट्टी की मांग, अब आगे क्या होगा

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बीते बुधवार को उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर 22 जनवरी को देश भर की अदालतों की छुट्टी करने के लिए कहा है। बता दें कि इसी दिन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को पत्रकारों को बताया था कि राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा और इसके दोपहर एक बजे तक संपन्न होने की संभावना है।

यह भी पढ़े : Ram Mandir: अयोध्या के लिए यूपी के इन जिलों से मिलेंगे हेलीकॉप्टर

 

इस सबके बीच, मंदिर ट्रस्ट के एक सदस्य ने बताया कि अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले किये जा रहे। अनुष्ठानों के तहत दूसरे दिन बुधवार को सरयू नदी के तट पर ‘कलश पूजन’ किया गया। अनुष्ठानों का सिलसिला मंगलवार को शुरू हुआ जो बुधवार को यहां सरयू नदी के तट पर ‘यजमान’ (मुख्य यजमान) द्वारा ‘कलश पूजन’ के साथ जारी रहा।

इसके पहले मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन होने वाले अनुष्ठानों से पहले के इन अनुष्ठानों का सिलसिला 21 जनवरी तक जारी रहेगा। राय ने यह भी कहा था कि समारोह के दिन राम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े न्यूनतम जरूरी अनुष्ठानों को किया जाएगा।

यहां से शेयर करें