लगता था इन से ज़्यादा कोई विश्वासपात्र नहीं, ऐसे ही फँसा लेते थे हनी ट्रैप में, ये थे तरीक़े
Greater Noida News । सूरजपुर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर, झूठे मुकदमे दर्ज करने एवं उनसे पैसे एठने का कार्य करता था, पुलिस ने सरगना व दो महिलाओें सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही एक बालअपचारी को भी अभीरक्षा में लिया है। पकड़े गए अभियुक्तो ने कई लोगों के साथ इस प्रकार की ठगी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने उनके पास से आॅनलाइन शॉपिंग किया गया घरेलू सामान, नगदी, कार मोबाइल आदि बरामद किए हैं।
Read also: UP News: जीएसटी कार्यालय को गाजियाबाद ट्रांसफर करने के विरोध में दिया ज्ञापन
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कटारिया ने बताया कि सूरजपुर थाने में एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया की एक महिला कविता तथा उसका साथी फारूक जो अपने आप को वकील बताता था। उनके अन्य साथियों द्वारा एक राय होकर उसे लड़की से मिलने का झांसा देकर हनी ट्रैप में फंसा कर मारपीट करना, गाली गलोज करना एवं जान से मारने की धमकी देने तथा वादी को जेल भिजवाने के नाम पर 1 लाख 63 हजार रुपए ले लेना। पुलिस ने वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर थाना प्रभारी सूरजपुर पुष्पराज ने जांच के दौरान एवं सीटी टीम के संयुक्त प्रयास से मुकदमे में नामित फारूक पुत्र नजीर खान निवासी चांद मस्जिद सूरजपुर, विष्णु उर्फ डमरू पुत्र सुनील श्रीवास्तव निवासी सूरजपुर, कविता पत्नी मन्नू चौधरी निवासी ग्राम खानपुर मेरठ, पूजा पुत्री स्वर्गीय करण चौधरी निवासी उपरोक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ,सभी को गिरफ्तार किया तथा एक बालअपचारी को अभिरक्षा में लिया। इनके पास से आॅनलाइन खरीदा गया इलेक्ट्रॉनिक आदि सामान, 82 हजार रुपए नगद, वेगनर कार बरामद की है।