Namo Bharat Train: NCRTC रैपिड रेल कारिडोर के स्टेशनों और नमो भारत ट्रेन में अब फिल्म, डाक्यूमेंट्री, वेब सीरीज, सीरियल और टीवी विज्ञापन की शूटिंग की जा सकेगी। इसके लिए स्टेशन और ट्रेन को पूरी तरीके से तैयार किया जा रहा है. इसके लिए मोटा किराया भी वसूला जाएगा. आरआरटीएस फिल्म शूटिंग के लिए स्टेशन परिसर और नमो-भारत ट्रेनों को किराए पर उपलब्ध कराएगा.
Namo Bharat Train:
आरआरटीएस परिसर को शूटिंग के अलावा अन्य आयोजन उद्देश्यों के लिए भी किराए पर लिया जा सकता है। रात के समय नमो भारत ट्रेनों में कार्यक्रमों की बुकिंग पर भी विचार किया जा सकता है। https://ncrtc.in/policies/ पर जाकर Premises Hiring Policy विकल्प पर क्लिक करके नियम व शर्तों जान सकते हैं।
कितना लगेगा चार्ज?
- 2 लाख रुपये प्रति घंटे आरआरटीएस स्टेशन के लिए।
- 2 लाख रुपये प्रति घंटे नमो भारत ट्रेन के अंदर के लिए।
- 3 लाख रुपये प्रति घंटे नमो भारत व स्टेशन परिसर के लिए।
- -2.50 लाख रुपये प्रति घंटे रैपिड रेल कारिडोर के डिपाे व अन्य लोकेशन के लिए
ट्रेन में होगी काफी सुविधाएं
Namo Bharat Train: