Samajwadi Party: नोएडा । समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर की मासिक बैठक मोरना स्थित बारात घर में महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि समाजवादी साथियों को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रवि शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को गांव-गांव घर-घर जाकर सपा कार्यकाल में भी कार्यों व नीतियों को बिना भेदभाव के बताने की जरूरत है। वरिष्ठ नेता जगत चौधरी ने कहा कि सभी समाजवादी साथियों को एक-एक बूथ पर पहुंचकर वोटर लिस्ट दुरुस्त करने का काम स्वयं करना चाहिए। एक-एक वोट का बहुत बड़ा महत्व है। मंच का संचालन नोएडा विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान ने किया।
Samajwadi Party:
इस अवसर पर नोएडा महानगर के महासचिव विकास यादव, मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव सहित संगठन के सभी लोगों ने बबली शर्मा को महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। मासिक बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सुनील चौधरी, महासचिव विकास यादव, सुबे यादव, जयकरण चौधरी, अजब सिंह यादव,मोहम्मद नौशाद, टीटू यादव, दिव्यांशु यादव, वीरपाल प्रधान, विनोद यादव,लोकपाल यादव, लखन यादव , महंकार सिंह तंवर, योगेश भाटी, कवित गुर्जर,अनिल पंडित,राणा मुखर्जी ,शादाब खान, उदय सिंह, रामवीर यादव, बिल्लू सैफी, सतवीर यादव ,शादाब खान, भानु प्रताप , गौरव सिंघल, सौरभ चौहान,सुंदर, अंकित यादव,सुमित ,रविंद्र गौतम, प्रमोद, राम सहेली , बाबा जयवीर ,कैलाश यादव,मनोज,विश्वास, अरुण कुमार यादव, नेहा पांडे ,सलीम ,विमला ,कौशल्या भट्ट, लोकेश चौधरी, मुन्ना आलम, अच्छे मियां, श्याम कुमार, गुलाब, मोहम्मद आबिद, इंद्रपाल,रचित, संदीप, सिकंदर पासवान आदि मौजूद थे।
डस्टबिन की जानकारी घर-घर पहुंचा रहा निगम: वीके सिंह
Samajwadi Party: