Ghaziabad News: नगर आयुक्त ने समस्त विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की, जिसमें नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों के कार्यों की रिपोर्ट को देखा, शहर हित में चल रहे निर्माण कार्यों की भी रिपोर्ट देखी। जिसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने के लिए कहा गया अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी अपने-अपने कार्य संबंधित सूचना नगर आयुक्त के समक्ष पेश की, बैठक में टैक्स, उद्यान, निर्माण, जलकल, प्रकाश, संपत्ति तथा लेखाधिकारी उपस्थित रहे।
Ghaziabad News:
निगम हित तथा शहर हित में कार्य करने को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों से विशेष चर्चा की गई जिसमें बस शेल्टरो का निर्माण, लाइसेंस में अन्य मदों से निगम की आय, एसटीपी निर्माण कार्य, जलकल विभाग संबंधित कार्य, बायोडायवर्सिटी पार्क, नालों का बायोरिमिशन का कार्य, माननीय पार्षदों द्वारा दिए गए प्रस्तावों के कार्य, पुनरक्षित बजट 2023- 24 पर विस्तार से चर्चा हुई।
नगर आयुक्त ने समस्त विभागीय अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए तथा कार्य स्थलों पर जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में शहर में अधिकांश कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो रहे हैं जिसकी प्रशंसा क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा भी की गई है गाजियाबाद नगर निगम के कई प्रोजेक्ट पर भी कार्य चल रहा है कार्य गुणवत्ता पूर्वक हो इस पर विशेष ध्यान देने के लिए नगर आयुक्त ने विशेष ध्यान देते हुए कार्यवाही करने के लिए कहा, शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए गए।
हिट एंड रन कानून के खिलाफ, हड़ताल का आज दूसरा दिन, जगह-जगह चक्का जाम
Ghaziabad News: