Noida Breaking News: 2023 को बाय-बाय कहिए और 2024 का स्वागत कीजिए। चारों तरफ नए साल की धूम है। लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि साल का पहला दिन छुट्टी का हो। सरकारी दफ्तर खुले रहे मगर छुट्टी का माहौल है। ऐसे में भू-माफिया भी इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं। प्राधिकरण की करोड़ों की जमीन पर भू-माफिया कब्जा कर रहे हैं। गांव हाजीपुर की गली नंबर 3 के बाहर प्राधिकरण की ग्रीन बेल्ट वाली जमीन पर चंद घंटे में करीब सौ से सवा सौ मजदूर और मिस्त्री लगाकर दीवार बनवाए जा रही है।
ऐसा दिखाने की कोशिश है कि ये जमीन प्राधिकरण की नही बल्कि भू-माफियाओं की हैं। 1 दिन में भूखंड की चारदीवारी कर प्राधिकरण अधिकारी और कर्मचारियों की आंखों में धूल झोंकने की भू-माफियाओं की यह अच्छी कोशिश बताई जाती है। बताया जा रहा है कि यह भू-माफिया लगातार प्राधिकरण की जमीन पर धीरे-धीरे कब्जा कर रहे थे। अब रविवार को छुट्टी और फिर सोमवार को नया साल को देखते हुए इन माफियाओं ने काम तेजी से शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े : नए कानून के विरोध में हड़ताल, 81 बसों के पहिए थमे, भटके यात्री
ऐसा लगने लगा है कि इन भू माफियाओं को प्राधिकरण के ही कर्मचारियों ने शह दी हो या फिर समझा दिया हो की छुट्टी के दिन इतने बड़े स्तर पर दीवार बना लो। हो सकता है कि कोई तुम्हारा कुछ न बिगाड़ पाए। गांव के लोग प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारियों से लगातार शिकायत कर रहे हैं। सवाल यही है कि योगी राज में भू माफिया प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारियों मिलीभगत से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। या फिर मामला केवल आखों में धूल झोकने का है। सवाल यही है कि क्या प्राधिकरण की ओर से यहां कार्रवाई की जाएगी??